सर्वकार्येषू गणेशोत्सव मंडल में दगडूसेठ गणपति की झांकी
दर्शनार्थ भक्तगणो का प्रिया पार्क में तांता
अमरावती/दि.22– शहर के प्रिया पार्क गजानन महाराज मंदिर के पासे सर्वकार्येषु गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष पहली बार गमेश प्रतिमा की स्थापना कर पुणे के दगडूसेठ गणपति की झांकी साकार की है. जहां हर दिन बडी संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए आ रहे है.
जानकारी के मुताबिक मंडल के सदस्यो ने बताया कि परिसर के सभी नागरिकों ने मिलकर इस वर्ष पहली बार सार्वजनिक रुप से गणेश स्थापना की है. मंडल के विक्रांत शेंडे, पार्थ शिरभाते, पार्थ कावरे, ऋषिकेश राणे, हर्ष शिरभाते, केतन भगत, ऋषिकेश महल्ले, अनूज वैद्य, चेतन वानखडे, आर्यन काले, अथर्व देशमुख, यशार्थ भगत, सुयोग चांदुरकर, मनीष पाचघरे, नीलेश सोनेकर आदि ने मिलकर इस वर्ष गणेशोत्सव में पुणे के विख्यात दगडूसेठ गणपति की शानदार झांकी तैयार की है. इस मंडल द्वारा हर दिन विविध सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है. भक्तगणो की इस आकर्षक झांकी को देखने भारी भीड उमड रही है.