अमरावती

विद्यापीठ चौक पर रायगढ किले व शिरकाई माता मंदिर की झांकी होगी साकार

मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल ने पत्रवार्ता में दी जानकारी

अमरावती/दि.12– स्थानीय विद्यापीठ के मुख्य प्रवेश द्बार स्थित मातोश्री मिनाताई ठाकरे चौक पर मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल द्बारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ 9 दिवसीय दुर्गोत्सव मनाया जाएगा. जिसके तहत इस वर्ष मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल द्बारा रायगढ जिले में शिरकाई माता मंदिर की आकर्षक झांकी को साकार किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल के पदाधिकारियों द्बारा दी गई.

इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, रविवार 15 अक्तूबर को शाम 6 बजे बियानी चौक से तपोवन गेट तक भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन करते हुए रात 9 बजे माता की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी तथा रोजाना मंडल के पंडाल में विविध भजन मंडलों के भजन व कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा परिसर में साफ-सफाई अभियान एवं रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक उपक्रम भी चलाए जाएंगे. वहीं 22 अक्तूबर को ख्यातनाम गायिका प्रतिक्षा डांगे प्रस्तूत भव्य लाइव रासगरबा का आयोजन होगा. जिसके उपरान्त गुरुवार 26 अक्तूबर को दोपहर 12 से 4 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन करते हुए शाम 6 बजे नवदुर्गा का विसर्जन किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल के कार्यवाहक व शिवसेना विभाग प्रमुख मोहन क्षिरसागर एवं क्षेत्र की पूर्व पार्षद स्वाती निस्ताने सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने बताया कि, 9 दिवसीय नवरात्र के दौरान विभिन्न गणमान्यों को माता की आरती एवं दर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है.

Related Articles

Back to top button