* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया मध्यप्रदेश का चोर
अमरावती/ दि.2 – मोर्शी, वरुड तहसील समेत वर्धा और नागपुर में चोरी का हंगामा मचाने वाले मध्यप्रदेश के कुख्यात चोर को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर ने 13 जगह चोरी करने का अपराध कबुल किया हैं. पुलिस ने उसके पास से गहने, कार ऐसे 2 लाख 90 हजार रुपए का माल बरामद किया है. पुलिस को उम्मीद है कि, उस चोर से कई चोरी के मामले उजागर हो सकते है.
चरणसिंग गब्बुसिंग भादा (32, पांढुर्णा मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोर का नाम है. उस चोर ने कई जिलों में चोरी करने के साथ ही वरुड के एटीएम फोडने की घटना में भी चरणसिंग भादा समेत उसके साथियों का समावेश है. उसके अन्य दो साथी फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आरोपी के पास से 98.830 ग्राम सोने के गहने जिसकी कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए है और चोरी के रुपयों से खरीदी 1 लाख 20 हजार रुपए की कार ऐसे कुल 4 लाख 10 हजार रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, संतोष मुंढाने, बलवंत दाभणे, रविंद्र बावणे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, सागर थापर, रितेश वानखडे, शिवा शिरसाट, सरिता चौधरी के दल ने की.