
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – शहर से तडीपार रहने के बाद भी बगैर किसी तरह की इजाजत लिए कानून तोडकर गैर इरादे से शहर में प्रवेश करने वाले तडीपार आरोपी भारत मगरे को बडनेरा पुलिस ने सुभाष चौक नई बस्ती बडनेरा से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. भारत राजेश मगरे (२२, इंदिरा नगर, नई बस्ती बडनेरा) यह दफा १४२ के तहत गिरफ्तार किये गए तडीपार आरोपी का नाम है. बडनेरा पुलिस के अनुसार आरोपी भारत मगरे को ६ माह के लिए तडीपार किया गया था. इसके बाद भी भारत ने किसी भी तरह से कानून अनुमति न लेते हुए कानून तोडकर शहर में प्रवेश किया.इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सुभाष चौक में जाकर देखा. आरोपी भारत मगरे पुलिस को घूमते हुए दिखाई दिया. भारत से पुलिस ने शहर प्रवेश करने का कारण व अनुमति के बारे में पूछताछ की. मगर उसके पास किसी तरह की अनुमति नहीं थी. शहर में किसी गैर इरादे से शहर में प्रवेश किया है. पुलिस ने तडीपार आरोपी भारत मगरे के खिलाफ दफा १४२ के तहत कार्रवाई शुरु की है.