अमरावतीमुख्य समाचार

तडीपार आरोपी दीपक गायकवाड ने घर में लगायी फांसी

फंदे पर ही हुई मौत, पुलिस ने दो साल के लिए किया था तडीपार

अमरावती/दि.1- स्थानीय राजापेठ पुलिस थानांतर्गत दस्तुरनगर झोपडपट्टी में रहनेवाले दीपक गायकवाड (32) नामक पेशेवर अपराधी को विगत दिनों ही शहर पुलिस द्वारा आयुक्तालय क्षेत्र से दो वर्ष हेतु तडीपार किया गया था. किंतु दीपक गायकवाड तडीपारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए अक्सर ही अपने घर आया-जाया करता था. ऐसे ही इन दिनों तडीपारी के बावजूद शहर में रहनेवाले दीपक गायकवाड ने आज दस्तुर नगर परिसर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे परिसर सहित पुलिस महकमे में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक दीपक गायकवाड के खिलाफ अब तक विभिन्न धाराओं के तहत 6 संगीन मामले दर्ज है. जिसके मद्देनजर शहर पुलिस ने विगत वर्ष 19 जुलाई को उसे शहर से तडीपार कर धनज भेजा था. किंतु दीपक गायकवाड अक्सर ही तडीपारी आदेश का उल्लंघन करते हुए अमरावती आना-जाना किया करता था. ऐसे में तडीपारी आदेश का उल्लंघन करने को लेकर भी पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 142 के तहत दो बार कार्रवाई की थी. पता चला है कि, विगत कुछ दिनों से दीपक गायकवाड चोरी-छिपे तरीके से अपने घर में ही रह रहा था. जहां पर उसने आज सुबह फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल दीपक गायकवाड द्वारा आत्महत्या किये जाने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आयी. किंतु पता चला है कि, विगत कुछ समय से दीपक गायकवाड पेट संबंधी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और उसे पेट में काफी दर्द हुआ करता था. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक संभवत: दर्द असहनीय हो जाने की वजह से दीपक गायकवाड ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

Related Articles

Back to top button