* ऑटो, तलवार समेत 90 हजार का माल बरामद
अमरावती/ दि.3 – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गडगडेश्वर मंदिर परिसर में नागपंचमी के मेले में तडीपार आरोपी निलेश सावरकर और रविंद्र वाडेकर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से ऑटो में बैठे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से तलवार, ऑटो ऐसे कुल 90 हजार 200 रुपए कीमत का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
तडीपार निलेश दौलतराव सावरकर (27) व रविंद्र किशोर वाडेकर (28, दोनों आनंदनगर) यह हथियार के साथ गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम हैं. खोलापुरी गेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का दल नागपंचमी बंदोबस्त के लिए गडगडेश्वर मंदिर परिसर में सुबह से ही पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें खबरची से सूचना मिली कि, तडीपार निलेश सावरकर उसके साथी के साथ गडगडेश्वर मंदिर के परिसर में एक ऑटो में बैठा है और उस ऑटो का सामने का कांच फूटा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां ऑटो क्रमांक एमएच 27/एएफ 1832 में दोनों आरोपी बैठे मिले. पुलिस ने आरोपी से पूछा, अदालत की अनुमति है क्या? तब उसने अनुमति नहीं होने की बात बताई. ऑटो के दस्तावेज मांगने पर उसके भी दस्तावेेेेेेेज नहीं थे. पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तब उन्हें ऑटो की पिछली सीट के नीचे एक धारदार तलवार मिली. तडीपार रहने के बाद भी किसी तरह की अनुमति लिये बगैर कानून तोडकर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से शहर में प्रवेश करने वाले तडीपार आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए तलवार और ऑटो भीबरामद कर ली. पुलिस ने दफा 4/25 आर्म एक्ट, सहधारा 142 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.े