अमरावती

हाथ में चाकू लेकर दहशत फैलाने वाला तडीपार गिरफ्तार

विद्यापीठ चौक परिसर में आने-जाने वालों को धमका रहा था

अमरावती- / दि.13 फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक परिसर में हाथ में चाकू लेकर दहशत फैलाते हुए यहां से आने-जाने वाले लोगों को धमकाने वाले तडीपार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऋषिकेश उर्फ सोनू मोडक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
ऋषिकेश उर्फ सोनू उमेश मोडक (27, फे्रजरपुरा) यह दफा 4/25 आर्म एक्ट, सहधारा 135, 142 के तहत गिरफ्तार किये गए तडीपार आरोपी का नाम हेै. फे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेश उर्फ सोनू मोडक शाम 7 बजे विद्यापीठ चौक परिसर में अपने हाथ में चाकू लहराते हुए जोर-जोर से चिल्लाकर यहां से आने-जाने वाले लोगों में दहशत निर्माण कर रहा था. इस दौरान फे्रजरपुरा पुलिस थाने के डीबी दल को पेट्रोलिंग के समय ऋषिकेश हंगामा मचाते हुए दिखाई दिया. शहर से तडीपार रहने के बाद भी किसी तरह की अनुमति न लेते हुए कानून तोडकर शहर में प्रवेश किया. किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से विद्यापीठ परिसर में हथियार लेकर घुम रहा था. इसपर पुलिस ने ऋषिकेश उर्म सोनू मोडक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button