अमरावती

तडीपार आरोपी को पकडा

राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – शहर के नंदा मार्केट के नजदीक राजापेठ पुलिस ने तडीपार आरोपी कपील भाटी को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार बेलपुरा में रहने वाले आरोपी कपील भाटी को आयुक्तालय तथा जिले से तडीपार किया गया था. इसके बावजूद वह कोई भी अनुमति न लेते हुए शहर में बिनधास्त घुम रहा था. आज राजापेठ पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही नंदा मार्केट के पास से कपील भाटी को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ धारा 142 के तहत कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई पुलिस हेडकाँस्टेबल सागर सरदार, छोटेलाल यादव, दिनेश भिसे, निलेश गुल्हाने, नरेश मोहरील ने की.

Back to top button