अमरावती
शहर में घुमते हुए तडीपार भाटी गिरफ्तार

अमरावती/दि.1 – शातिर अपराधी कपील भाटी को आयुक्तालय पुलिस ने अमरावती जिले से तडीपार किया है. तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर कल वह शहर में दाखिल हुआ था. उसे पुलिस ने रेलवे स्टेशन चौक से गिरफ्तार किया है.
राजापेठ थाना क्षेत्र से कपील भाटी को 2 साल के लिए तडीपार किया गया है, बावजूद इसके वह शहर में घुम रहा है, इस तरह की जानकारी राजापेठ पुलिस को मिली. उसपर डीबी स्क्वाड के दल ने रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचकर उसे पकडने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही कपील भाटी वहां से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस कर्मचारी राहुल ढेंगेकर, दानिश खान, अतुल सांब ने यह कार्रवाई की.