अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तडीपार फिरोज बाली व शेख रिजवान गिरफ्तार

यास्मीन नगर में दो गुटों के बीच हुए झगडे का मामला

* अवैध व्यवसाय को लेकर दोनों गुटों के बीच राडा होने की चर्चा
* तीन आरोपियों की अब भी तलाश जारी
अमरावती/ दि. 5- स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत यास्मीन नगर परिसर में रविवार 4 फरवरी की शाम दो गुटों के बीच जमकर राडा हुआ था. जिसमें लाठी व राफ्टर से किए गये हमले के चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में तेजी के साथ जांच करते हुए नागपुर गेट पुलिस ने तडीपार आरोपी रहनेवाले फिरोज बाली व शेख रिजवान नामक दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. वहीं अनिस जुबैर व रफीक नामक अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.
बता दें कि रविवार की शाम शेख नौशाद शेख मुजफ्फर (40, छायानगर) तथा सलीमउल्ला उर्फ राजू अण्णा मुजफ्फरमुल्ला (47,उस्माननगर) चाय की कैंटीन पर खडे थे. इसी दौरान अनिस, रफीक, जुबेर व राजीव नामक चार लोग वहां पर पहुंचे तथा दोनों गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगडा होना शुरू हो गया. ऐसे में दोनों गुटों के लोग एक दूसरे के आमने-सामने होकर तथा आरोपियों ने वही पर पडे लकडी के डंडो तथा राफ्टर से शेख नौशाद व सलीमउल्ला पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत ही इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा आरोपियों की खोजबीन शुरू की. इसी के तहत फिरोज बाली व शेख रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Related Articles

Back to top button