अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – फ्रेज़ररपुरा पुलिस ने कल मंगलवार की सुबह एक युवक को पकडकर कडी पूछताछ की. उसके पास पुलिस को एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली. इतना ही नहीं तो वह मोटरसाइकिल चोर शहर से दो वर्ष के लिए तडीपार होने की बात भी सामने आयी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. निरंजन पंजाबराव कलस्कर (३०, भटवाडी) यह गिरफ्तार किये गए तडीपार आरोपी का नाम है. एक युवक फे्रजरपुरा में मोटरसाइकिल बेच रहा है, ऐसी गुप्त सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस की टीम आरोपी पर नजर रख रही थी. सुबह १० बजे निरंजन निश्चित ठिकाने पर पहुंचा, वेैसे ही पुलिस ने धर दबोचा. मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने से उसने चाचा से मोटरसाइकिल खरीदी है, ऐसा पुलिस को बताया. मगर मोटरसाइकिल के दस्तावेज न होने के कारण उसे पुलिस थाने लाने के बाद उसकी जनम पत्री निकाली गई तब निरंजन कलस्कर सिटी कोतवाली पुलिस थाने से २ वर्ष के लिए तडीपार किया गया है, ऐसी बात उजागर हुई. आरोपी ने मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/टी ६२६७ को सोमवार की सुबह ही जयस्तंभ चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने से चुराई थी, यह बात उसने कबुल की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.