धारणी/दि.20- धारणी शहर के कुख्यात राजा खान उर्फ नहीम खान शब्बीर खान की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उसे जिले से एक साल के लिए तड़ीपार कर दिया गया है. यह कार्रवाई धारणी के थानेदार सुरेंद्र बेलखेेडे ने की.
जानकारी के मुताबिक, धारणी शहर के नेहरु नगर निवासी राजा खान उर्फ नहीम खान शब्बीर खान पर धारणी अंजनगांव सुर्जी थाने में विविध संगीन मामले दर्ज है. उसकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए थानेदार सुरेंद्र बेलखेेडे ने उसके खिलाफ धारा 56 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत तड़ीपारी का प्रस्ताव तैयार कर उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी धारणी के पास भेजा था. इस प्रस्ताव को धारणी के उपविभागीय दंडाधिकारी ने मंजूर करते हुए उसे एक साल के लिए अमरावती जिले से तड़ीपार करने के आदेश जारी किए. इस आदेश पर अमल भी किया गया है. यह कुख्यात युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष भी बताया जाता है.