अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में तडीपारी व एपीडीए का दौर शुरु

पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने दी जानकारी

अमरावती/ दि.5– आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इस दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिबंधक कार्रवाई बढा दी गई है. पुलिस थाना निहाय रिकॉर्डधारी बदमाशों की सूची बनाने का काम शुरु किया गया है. जल्द ही संबंधित बदमाशों को तडीपार करने के साथ ही एमपीडीए की कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने दी है.
जानकारी देते हुए एसपी बारगल ने बताया कि, बीते सप्ताह में परतवाडा व ब्राह्मणवाडा थडी के दो आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई.जल्द ही 4 से 5 बदमाशों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई की जाएगी, इसकी प्रक्रिया ग्रामीण पुलिस थानों में शुरु है. इसके साथ ही आरोपियों को तडीपार करने की प्रक्रिया युध्दस्तर पर शुरु है. उन्होंने बताया कि अब तक ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत 7 आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई की गई. जबकि 26 आरोपियों को तडीपार किया गया है.

Back to top button