ताडपत्री, प्लास्टिक कवर की खरीदारी जमकर
20 प्रतिशत बढे दाम, झुग्गीवाले और किसान उमडे
* 75 रुपए से लेकर 120 रुपए मीटर
अमरावती/दि.12- मानसून की आहट लगते ही अपने घर और साजोसामान की रक्षा हेतु चित्रा चौक तथा इतवारा बाजार स्थित दुकानों पर ताडपत्री और प्लास्टिक कवर आदि की खरीदी हेतु किसान और झुग्गीवासी उमडे हैं. चित्रा चौक के विक्रेता जीतेंद्र जैन ने बताया कि, पिछले बार की तुलना में इस बार अधिक मोटा प्लास्टिक कवर उपलब्ध है. जिसके दाम भी 75 रुपए लेकर 120-150 रुपए प्रति मीटर है. अगले महीने भर इसकी खूब ग्राहकी होने की उम्मीद भी जैन ने जताई.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनेक भागों में मानसून का आज कल में आगमन हो रहा है. विदर्भ में पिछली बार की तरह इस बार भी 16-17 जून को मानसून आने की पूर्ण संभावना है. जिससे झुग्गियों में रहनेवाले और अपना सामान आदि का बचाव करने तिरपाल और प्लास्टिक की खरीदी कर रहे हैं. शहर में चित्रा चौक, कॉटनमार्केट रोड पर इन सामानों की दुकानें मुख्य रुप से है. खेती बाडी में भी बोए गए बीज और सामाग्री रखने के लिए तिरपाल की आवश्यता होती है.
जीतेंद्र जैन ने बताया कि, पना के हिसाब से रेट कम अधिक रहते हैं. बडे पने और जाडे प्लास्टिक का दाम अधिक होते हैं. यह तो मौसमी धंधा है. 10 बाय 10 का तिरपाल मोटे तौर पर 200 रुपए और जीएसएम-200 के रेट 800 रुपए, जीएसएम-300 के दाम 1200 रुपए है. बारिश के पूरे सीजन इन चीजो की डिमांड रहती है. पुराने मकानों में पानी चूं रहा है तो वहां भी प्लास्टिक का तिरपाल लोग लगाते हैं. बाजार में खरीदी के लिए भीड देखी जा रही है. एक-दो बार तेज बरसात होते ही मार्केट में ग्राहकों की भीड बढने का अंदाज भी विक्रेता ने व्यक्त किया.