अमरावती

शाला शुरू होते ही फीस के लिए तगादा

पालको का बढा सिरदर्द

  • परीक्षा में नहीं बिठाने की शाला की ओर से धमकी

अमरावती/दि.7 – कोरोना का प्रभाव कम होेने से अब शालाएं शुरू हो गई है. पहली से चौथी तक की शाला पिछले सप्ताह से ही शुरू हो गई है. अब फीस के लिए विद्यार्थियों के पालको के पीछे तगादा लगाया जा रहा है. अनेक शालाओं द्बारा पालको को परीक्षा न लेने की धमकी भी दी जा रही है.ऐसी जानकारी है.
शासन के निर्देशानुसार 21 फरवरी से कक्षा पहली से चौथी तक की शासकीय, निमशासकीय तथा निजी व्यवस्थापन की शाला आफलाईन तरीके से शुरू हो गई है. जिसके कारण अब ऑनलाइन शाला बंद की गई है. अभी तक ऑनलाइन शिक्षा होने से शाला व्यवस्थापको की ओर से प्रत्यक्ष रूप से पालको पर फीस के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता था. केवल ग्रुप पर ही सूचना दी जाती थी. किंतु अब प्रत्यक्ष रूप से शाला शुरू होने के बाद फीस भरने के लिए सख्ती की जा रही है. जिसके कारण पालको का सिरदर्द बढ गया है. इस संदर्भ में शिक्षाधिकारी ई. झेड खान से संपर्क साधा नहीं गया.
शाला की एक साथ फीस जमा करना अनेको को संभव न रहने से पालको ने हफ्तें में फीस भरने की सुविधा उपलब्ध कर देने की मांग शाला प्रबंधको से की है. किंतु अनेक शालाओं ने यह मांग मंजूर नहीं की.

Related Articles

Back to top button