अमरावती

टाकरखेडा मोरे के जवान की कोरोना से मृत्यु

जम्मु-कश्मीर में शासकीय सम्मान में हुआ अंतिम संस्कार

अंजनगांव सुर्जी/ दि.17– अंजनगांव सुर्जी तहसील के टाकरखेडा मोरे के जवान राजेंद्र बाबुराव मोरे (40) जम्मु-कश्मीर में सेवा में कार्यरत थे. यहां पर उनको कोरोना का संक्रमण होने से मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर 13 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. जिससे टाकरखेडा परिसर में शोक व्याप्त है.
राजेंद्र मोरे 20 साल पहले सीआरपीएफ शामिल हुए थे. 20 वषार्ेंं में उन्होंने अलग-अलग जगहों पर सेवाएं दी है. कुछ दिनों पहले ही वे परिवार से मिलकर सेवा में शामिल हुए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ. जिसके बाद उन्हें जम्मु-कश्मीर के मिल्ट्री अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां पर उपचार जारी रहते समय उनका निधन हो गया. राजेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को जम्मु-कश्मीर में बुलाया गया था. यहां पर सैनिकी सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. राजेंद्र अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, दो बेटियों सहित भरापुरा परिवार छोड गए है.

Related Articles

Back to top button