अमरावतीमहाराष्ट्र

टाकरखेडा संभू वासियों ने स्वीकारी गोरक्षण सेवा

दर्यापुर/दि.21-तहसील के माहूली ( धांडे ) के गाडगेबाबा गोरक्षण संस्था स्थल पर सहयोग व मदद के लिए जिले के कई गणमान्य व्यक्ति और संस्थाएं आगे आ रही है. इसमें टाकरखेडा (संभु ) निवासी व अमरावती के पूर्व सांसद स्व के.जी.देशमुख परिवार के सदस्य अजय देशमुख व उनके सहयोगी नंदू ढेंगले, सतीश सातनुरकर व वाहन चालक अहेफाज खाँन का समावेश है. अजय देशमुख ने गोरक्षण को पूरे साल सेवा उपलब्ध कराने का संकल्प किया गया. गोरक्षण सेवा स्वीकारने पर तथा उपक्रम में हालही गोरक्षण में चारा उपलब्ध कराने पर गांव के नंदू ढेंगले, सतीश सातनुरकर व वाहन चालक अहेफाज खाँन का संस्था के कोषाध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने सत्कार किया.

Back to top button