अमरावती/ दि.19 – कठोडा नाका परिसर स्थित अस्पताल को फायर एनओसी देने के लिए मनपा अग्नीशमन फायरमेन को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकडा,व इस मामले में अन्य दो फायरमेन को भी गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई वालकट कम्पाउंड स्थित मनपा अग्निशमन कार्यालय में गुरुवार की शाम एसीबी व्दारा की गई.
उक्त फायरमेनों का नाम संतोष सुधाकर केंद्रे (29 केकत सारणी जिला बीड), गोविंद रामचंद्र घुले (34 जिरेवाडी जि. बीड), गौरव अशोक दंदे (28 आखतवाडा जि. अकोला) बताया गया. तीनों ही फायरमेन पद पर अग्निशमन विभाग में कार्यरत है. इन्होंने इच्छामणि अस्पताल को फायर एनओसी के लिए 15 हजार की मांग की थी. जिसमें इन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया यह कार्रवाई एसीबी के एसपी विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक किशोर म्हसवडे की टिम व्दारा की गई.