अमरावती

पोकरा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ किसान लें

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया आवाहन

अमरावती/ दि.18– पोकरा (नानाजी देशमुख संजीवनी प्रकल्प) योजना अंतर्गत अब तक 20 करोड रुपए लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के रुप में दिए गए. शेष किसान भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन कर योजना का लाभ ले ऐसा आवाहन जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किसानों से किया वे शासकीय विश्रामभवन में आयोजित उनकी अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रही थी. इस समय जिलाधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल कांबले, भातकुली तहसील कृषि अधिकारी सीमा देशमुख, पोकरा तकनीकी अधिकारी गजानन देशमुख उपस्थित थे.
पोकरा अंतर्गत गांव में छोटे व बडे किसान साथ ही उत्पादक कंपनी किसान बचतगट के भी लाभार्थी है. उन लाभार्थियों को आवाहन करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, फलोत्पादन योजना अंतर्गत शेडनेट हाउस, कांदा चाल, कृषि औजार के लिए महाबीटी पोर्टल पर आवेदन कर किसान इस योजना का लाभ ले. पोकरा प्रकल्प अंतर्गत थिंबक सिंचन, तुषार संच, पाइप, मोटर पंप, कुआं, पुर्नभरण, फलबाग, बिजोत्पादन, रेशम उद्योग, मत्य पालन, कुकुट पालन, मधुमक्षिका पालन, जैविक खाद आदि का लाभ लाभार्थियों को दिया गया है. जिले में 10470 लाभार्थियों को 20.07 करोड रुपए का लाभ दिया गया है. बाकि बचे लाभार्थी किसानों को भी इस योजना के लिए प्रोत्साहित किया जाए ऐसे निर्देश भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने समीक्षा बैठक में दिए.

Related Articles

Back to top button