अमरावती

महिला सक्षमीकरण के लिए ग्रामीण व जरूरतमंद क्षेत्र में कार्यक्रम ले

ज्ञानगंगा प्रकाशन व महिला दिन कार्यक्रम में निर्मलाताई देशमुख का आवाहन

अमरावती/दि.9-महिला दिन के निमित्त से आज सभी महिलाओं के प्रश्नों और समस्याओं पर चर्चा हो रही है. विगत कितने ही वर्षो से ऐसी चर्चा हो रही है. परंतु इसका उपाय नहीं निकाला जा रहा है. आज के दौर में एक ओर महिला अनेक क्षेत्र में आगे जाते हुए दिखाई दे रही है. दूसरी ओर फिर भी महिलाओं पर अत्याचार होते हुए दिखाई दे रहे है. वैश्विक महिला दिन पर जो कार्यक्रम होते है. वे भी शिक्षित व उच्च शिक्षित महिलाओं की संस्था की ओर से होते हे. ऐसा दिखाई देता है. परंतु अधिकतर अत्याचार झोपडपट्टी और गांवों में होते हुए दिखाई नहीं देते. आज यदि सच्चे अर्थो में महिलाओं का सक्षमीकरण करना हो तो इसके बाद उन्हें जहां आवश्यकता हो ऐसे ग्रामीण व जरूरतमंद क्षेत्र में कार्यक्रम ले, ऐसा आवाहन इंडियन रोज फेडरेशन के नियामक परिषद की सदस्या निर्मलाताई हर्षवर्धन देशमुख ने किया. वे श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय इस अभ्यासकेन्द्र के जनसंज्ञापन विभाग की ओरे आयोजित ज्ञानगंगा प्रकाशन समारोह व वैश्विक महिला दिन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बोल रही थी.
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में निर्मलाताई देशमख का डॉ. सुजाता सबाने, डॉ. वर्षा चिखले, डॉ. अर्चना बोबडे, डॉ. वंदना देशमुख व डॉ. संगीता भुयार ने शाल स्मृतिचन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षाक्रम के सभी विद्यार्थियों ने परिश्रम किए. कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button