अमरावती

वन जमीन बाबत समीक्षा बैठक 26 को लें

महापौर चेतन गावंडे के निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – प्रभाग नं. 10 संजय गांधी नगर नं. 2 की वन जमीन के संदर्भ में शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे की सूचना पर महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में हाल ही में महापौर कक्ष में बैठक आयोजित की गई.बैठक में पार्षद सुनील काले, बलदेव बजाज, उपायुक्त रवि पवार, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण उपस्थित थे.
बैठक से पूर्व संजय गांधी नगर नं.2 वडाली के सर्वे क्र.84/1 वन जमीन पर घोषित झोपड़पट्टी को लेकर वन विभाग के पास वर्ष 2018-19 में मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसके बाद फिर यह प्रस्ताव 26 जून 2019 में मंजूरी के लिए पेश किया गया. लेकिन इस प्रस्ताव में 28 खामियां होने की बात वन विभाग ने बताई. जिसके बाद शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे ने खामियों को लेकर कार्यकारी अभियंता दो सुहास चव्हाण को तत्काल निराकरण करने के आदेश दिये. इसके अलावा महापौर चेतन गावंडे ने 26 जुलाई को राजस्व विभाग, वन विभाग की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. कार्यालय में देवपुजारी ने प्रत्यक्ष समझते हुए प्रस्ताव तैयार कर खामियों की दुरुस्ती कर ऑनलाइन सबमीशन करने की सूचनाएं दी. जिसके तहत खामियां दूर करने का कार्य चल रहा है. बैठक में संजय गांधी नगर में दो परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button