अमरावतीमहाराष्ट्र
मामूली विवाद पर चाकू मारा
![Deadly-Attack-with-Knife-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/2-6-780x470.jpg?x10455)
अमरावती /दि. 5– मामूली कारण पर से युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल करने की घटना महादेवखोरी के बागडे लेआऊट में घटित हुई. पुलिस ने मनोज माणिकराव पाटिल (40) की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी मनोज पाटिल रात के समय बागडे लेआऊट परिसर में लघुशंका कर रहा था. तब अज्ञात दो युवक वहां पहुंचे और बेवजह मनोज के साथ विवाद कर उन्होंने चाकू से मनोज पर वार कर उसे घायल कर दिया. इस घटना के बाद मनोज ने फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.