अमरावती

संतरा गलन रोकने हेतु कृषि विशेषज्ञ गांव दत्तक लें

राज्यमंत्री बच्चू कडू का आहवान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८चांदूर बाजार, मोर्शी तथा वरुड का संतरा विदर्भ में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देशभर में प्रसिद्ध है. किंतु इन दिनों संतरे की गलन की वजह से उत्पादन में कमी आ रही है. संतरों की गलन को रोकने हेतु कृषि विशेषज्ञों का उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने की वजह से संतरा उत्पादक किसान परेशान है. संतरे की गलन को रोकने के लिए स्थायी तौर पर उपाय योजना कर कृषि संशोधकों की टीम तैयार कर गांव को दत्तक ले ऐसा आहवान राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया है.
राज्यमंत्री बच्चू कडू डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय विस्तार शिक्षा संचनालय व कृषि संशोधन केंद्र की ओर से संतरा गलन व नियंत्रण तथा बिजोत्पादन कार्यशाला के अवसर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. विलास भाले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में कार्यकारी परिषद सदस्य मोरेश्वर वानखडे, डॉ. अर्चना बारब्धे, विस्तार शिक्षण संचालक डॉ. राजेंद्र गाडे, संशोधक संचालक डॉ. विलास खर्चे, उद्यान विद्या अधिष्ठाता डॉ. प्रकाश नागरे, जिला कृषि अधीक्षक विजय चव्हाले उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button