अमरावती

राकांपा के नेता की छबी मलिन करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ करें कार्रवाई

अंजनगांव सुर्जी पुलिस निरीक्षक को दिया गया निवेदन

अंजनगांव सुर्जी  प्रतिनिधि/ दि.४ – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताआें की प्रतिमा मलीन करने का प्रयास करने वाले लोकनाथ कालमेघ नामक व्यक्ति के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अंजनगांव राकांपा पार्टी की ओर से पुलिस निरीक्षक के माध्यम से ग्रामीण जिला पुलिस अधिक्षक को निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय राकांपा जिला महासचिव उमेश टाक, पूर्व शहर अध्यक्ष विपुल नाथे, पूर्व तहसील अध्यक्ष संजय टोपडे, युवा जिला कार्याध्यक्ष नंदु रेखाते, दर्यापुर विधान सभा अध्यक्ष स्मीता घोगरे, निलीमा कडू, स्मीता लहाने, ममता हुतके, मीना कोल्हे, साधना कोकाटे, सुनंदा सरोदे, किरण इंगले आदि मौजूद थे.

Back to top button