अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में मध्यरात्रि चालू रहने वाले सभी मद्य प्रतिष्ठानों पर करे कार्रवाई

जीजाऊ ब्रिगेड ने की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/दि.20– शहर में चलने वाले पब व बार से युवा पीढी बिगड रही है. युवक-युवती नशे के आदी हो रहे है. युवाओं को बहकाकर नशे में डुबाने वाले ऐसे सभी प्रतिष्ठानों पर कडी कार्रवाई कर उन्हें बंद कराने की मांग जीजाऊ ब्रिगेड ने जिलाधिकारी के नाम सौंपे गए आपन में की.
जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी अनिल भटकर को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि शहर में मध्यरात तक चलने वाले शराबखानों की वजह से शहर के युवक-युवती अश्लील हरकते करते हुए दिखाई दे रही है. युवा पीढी इस नशे की धून में डुब रहे है. इसी तरह महिलाओं के साथ होने वाले कृत्य भी बहुत ही निंदनीय है. हुक्का पार्लर, मसाज पार्लर में विभिन्न प्रकार के अवैध धंधे चालू है. जिसमें अठराह वर्ष से कम उम्र के युवक-युवती यहां जा रहे है. शाम होते ही 6 बजे के बाद से रात तक चालू रहने से युवा महिलाओं के साथ गलत व्यवहार न करे इसके लिए सभी रात के समय शराब परोसने वाले सभी प्रतिष्ठान बंद कर उन पर कार्रवाई की मांग जीजाऊ ब्रिगेड की राज्य संगठक मनाली तायडे, हर्षा ढोक, प्रतिभा रोडे, मयुरा देशमुख, मंजुषा पाथरे, संगीता मेटकर, छाया केनी, विजया देशमुख, ज्योती ओगले आदि महिला ने जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन के माध्यम से किया.

 

Back to top button