अमरावती

सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर करें कार्रवाई

पार्षद गोपाल तिरमारे ने तहसीलदार से की शिकायत

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.२४ – चांदूर बाजार नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी का बिना मास्क घूमते और धूम्रपान करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद गोपाल तिरमारे ने स्वास्थ्य कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहसीलदार, पुलिस निरिक्षक व मुख्याधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया कि, कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी प्रशासकीय यंत्रणा व आम जनता एकजूट होकर लढ रही है. कोरोना संक्रमित हो चुके मरीजों की जान बचाने के लिए अनेक शासकीय व निजी अस्पताल की सभी वैद्यकीय टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रयास कर रही है. इसके अलावा पुलिस कर्मचारी व सरकार की अन्य यंत्रणाएं भी अपनी सेवाएं दे रही है बेवजह घर से बाहर निकलने वाले व बगैर मास्क घूमने वाले नागरिकों पर नगर परिषद, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की ओर से दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. इस दंडात्मक कार्रवाई से लाखों रुपयों का राजस्व भी प्रशासन को मिल रहा है. लेकिन चांदूर बाजार शहर व नागरिकों को अनुशासन लगाने की सख्ती करने वाले नप स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही सुपर स्प्रेडर बनते नजर आ रहे है. नप के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी संतोष डोले ड्यूटी पर रहते समय बगैर मास्क और सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करते हुए नजर आये. जिसका वीडियों भी तेजी से वायरल हुआ. नगरपालिका के कर्मचारी ही कोरोना सुपर स्प्रेडर बनते जा रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संतोष डोले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पार्षद गोपाल तिरमारे ने की है.

Related Articles

Back to top button