अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों का खाता होल्ड रखने वाली बैंकों पर करें कार्रवाई

अन्यथा करेंगे आंदोलन, रुपेश वालके ने दी चेतावनी

मोर्शी/दि.30-तहसील परिसर के बैंक के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांवों के किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की रकम, बीमा सहायता, तथा अन्य सरकारी अनुदान जमा हुआ. किंतु अधिकांश बैंकों ने किसानों का खाता होल्ड करके रखा है. अनुदान की रकम इस कर्ज खाते में जमा कर ली जा रही है. पहले किसान संकटों के कारण हताश हुए है. वहीं बैंकों द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है. बैंकों ने किसानों की अनुदानित रकम कर्ज खाते में जमा न करने का आह्वान राष्ट्रवादी कांग्रेस के मोर्शी तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके ने किया है.
नए शुरु होने वाले सीजन के लिए किसानों को फसल कर्ज वितरण करने की प्रक्रिश शुरु होने वाली है. इसके लिए किसानों की तरफ से बैंकों द्वारा अनावश्यक कागजात की मांग की जा रही है, ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है. प्राकृतिक आपदा के कारण पहले किसान संकट में आए है. कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने विविध कल्याणकारी निर्णय लेना जरूरी रहने पर ऐसा नहीं हो रहा. जिसके कारण किसान आर्थिक संकट से घिरे है. मोर्शी तहसील पहले ही ड्रायजोन में है. इसलिए किसानों के हुए नुकसान को देखते हुए बैंक शाखा अधिकारियों ने किसानों पर कर्ज वसूली के लिए सख्ती न करें, तथा उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाला अनुदान किसानों के कर्ज खाते में जमा न करते हुए तुरंत वितरण करें, जिले के किसानों को खरीफ कर्ज देने की कार्रवाई अविध में करें, आवश्यक कागजात लेकर किसानों को कर्ज दिलवाएं तथा उन्हें पूरा सहयोग करें. एकभी किसान फसल कर्ज मिलने से वंचित न रहे. किसानों को परेशान करने संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधि बैंक अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, यह चेतावनी राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके समेत किसानों ने दी है.

 

Related Articles

Back to top button