अमरावतीमहाराष्ट्र

लुभावने सपने दिखा कर लोगों को लुटने वाले बिल्डर्स पर करे कार्रवाई

लाईसेंस रद्द कर, संस्था पर कार्रवाई की भारत राष्ट्र समिती पार्टी ने की मांग

जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
अमरावती/दि.14– सुंदर फ्लैट्स के लुभावने सपने दिखाकर लोगों से उनके पैसे ऐठ कर न फ्लैट्स न पैसे वापस देने वाले शहर के आशा बिल्डरर्स एंड डेव्हलपर कंपनी के ठेकेदार संजय बैकुंठराव वर्‍हाडे व मुकुंद शरद दातेराव पर जनता के साथ धोखाधडी करने के मामले में उनका लाईसेंस रद्द करने, फ्लैट विक्री की आड में सामान्य जनता को फसाने के मामले में दोनों बिल्डर्स पर कानूनी कार्रवाई कर उनकी कंपनी रद्द करने की मांग भारत राष्ट्र समिती पार्टी की स्थानीय शाखा ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन मे की है.
आज दोपहर को जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में संगठन ने कहा कि उपरोक्त दोनोंं ही बिल्डर्स व्दारा आशा बिल्डर एंड डेव्हलपर कंपनी के माध्यम से नागरिकों को सुंदर फ्लैट सिस्टम का सपना दिखा कर पैसे ऐठने का काम किया जाता है. जिसके चलते इन्होनें कई नागरिकों से पैसे भी लिए है. वही अभी तक फ्लैट सुपूर्द न करने पर जब नागरिक अपने पैसे या फ्लैट वापस लेने के लिए इनके पास जाते है तो यह धमकी भरे लहजे में बात करते है. बिल्डर्स संजय वर्‍हाडे व मुकुंद दातेराव की कंपनी पर जांच कर उनकी कंपनी को व इन दोनों बिल्डर्स के लाईसेंस को रद्द कर कडी कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपते समय शहर अध्यक्ष प्रविण वाकोडे, जिला समन्वयक प्रफुल्ल डोंगरे के नेतृत्व में दिप खांडेकर, गोलु स्वर्गे, सतिष वानखडे, प्रेम इंगोले, अनिकेत लोखंडे, विक्की वानखडे, सुरेश वानखडजे, अमन गोसावी, गौरव घरडे, विशाल घरडे, हर्षद ढोणे, संदेश मेश्राम, प्रफुल्ल लोखंडे, सुदर्शन बडगे, विशाल गरूड सहित अन्य उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button