
अमरावती/दि.3-विद्रोही कवि व साहित्यकार, आंबेडकरी विचारक पर आधारित चल हल्ला बोल इस फिल्म को मंजूरी देने नामदेव ढसाल कौन? यह सवाल करने वाले सेन्सार बोर्ड के सदस्य पर सरकार ने कार्रवाई करने की मांग पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्य अध्यक्ष चरणदास इंगोले ने की. आंबेडकरी आंदोलन के एक मजबूत नेता के रूप में नामदेव ढसाल जाने जाते है. कवि, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए विद्रोही कवि के रूप में भारत सरकार द्वारा उन्हें प्रतिष्ठा का पद्मश्री पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया है. इसके बावजूद सेन्सार बोर्ड द्वारा किया गया सवाल उनके प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार को अपमानित करने जैसा है. इसलिए सेन्सार बोर्ड के ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग पीरिपा के प्रदेश कार्य अध्यक्ष चरणदास इंगोले ने केंद्र व राज्य सरकार से ज्ञापन द्वारा की.