अमरावती

ग्रामीण अस्पताल में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करें

अ.भा.ग्रामीण पत्रकार संघ की मांग

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय ग्रामीण अस्पताल परिसर में गणपति विसर्जन के दौरान डॉक्टरों व कर्मचारियों व्दारा डीजे बजाकर हुडदंग मचाया गया. इन डॉक्टरों व कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए ऐसी मांग नांदगांव खंडेश्वर तहसील अ.भा. ग्रामीण पत्रकार संघ व्दारा की गई. पत्रकार संगठना व्दारा इस आशय का निवेदन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि मंगलवार को ग्रामीण अस्पताल परिसर में दोपहर 12 बजे ऊंची आवाज में डीजे बजाया गया और डीजे की धुन पर अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी व ठेकेदारी तौर पर कार्य करने वाले कर्मचारी और कुछ बाहर के नागरिकों ने डीेजे पर नाचकर हंगामा किया. जिससे अस्पताल के मरीजों को परेशानी हुई तत्काल दोषी डॉक्टरों व कर्मचारियों पर अपराध दर्ज कर और जिम्मेदार डॉक्टर कर्मचारी व वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रवीण देशमुख को निलंबित करें ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर अ.भा. ग्रामीण पत्रकार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button