अमरावती

महा वितरण सहा.अभियंता पर करे कार्रवाई

ठाकूर पर एक्ट्रासिटी की मांग को लेकर दिलीप सिरसाठ बैठ अनशन पर

अमरावती/दि.18– विगत 13 मार्च को कॉटन मार्केट महावितरण केंद्र के सहायक अभियंता मंगल ठाकूर रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी दिलीप हरीदासजी सिरसाठ के घर पर पहुंचकर जातिवादक अपशब्द कहने पर सिरसाठ ने इसकी शिकायत संबंधित सरकारी महकमों में की जिसके बाद उन्हें न्याय न मिलने पर वे 17 अक्टुबर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण उपोषण पर बैठे है.
हरिदास सिरसाठ का आरोप है कि 13 मार्च 2023 को कॉटन मार्केट केंद्र के सहायक अभियंता ठाकूर उनके घर पर आकर बिजली मीटर की चेकिंग करते हुए जातिवाचक अपशब्द कहने लगे. उसके बाद सिरसाठ को बढा हुआ बिल थमा कर मीटर काटने की बात कहने लगे. 25 मार्च को इसकी शिकायत गाडगे नगर थाना में दर्ज करायी.

पश्चात इसकी शिकायत सिरसाठ ने संबंधित विभाग को 28 मार्च को निवेदन सौंप कर की मगर फिर भी कोई न्याय न मिलने के कारण वे 17 अक्टुबर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे है. इस समय अनशन पंडाल को हरिदासजी सिरसाठ, प्रभाकर शेंडे, विजय बनसोड, अरुन वासनिक, गणेश कांबले, प्रशिक पाटील, मनोज धुलेकर, अजय रामटेके, प्रकाश डोंगरे, उद्देभान गजभिये, संजय भोवते, राजू चोतमल, जि.एम.वानखडे, गजानन पाटील, राहुल तायडे, मुकिंद फूले, विजय देशमुख, मंगेश ससाने, धर्मा बागडे, सुभाष वासनिक, सागर पानतावने, प्रविण छापानी, राजेन्द्र साबले, किशोर बारबुध्दे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button