हातुर्णा की राशन दुकानदारों पर कार्रवाई करे
राष्ट्रीय निवारा परिषद ने दिया पालकमंत्री को निवेदन
अमरावती/दि.29 – हातुर्णा स्थित स्वस्त अनाज दुकानदारों के मनमाने कारभार शुरु रहने से संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रीय निवारा परिषद की ओर से की गई. इस संदर्भ में निवेदन कल सोमवार को पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर को सौंपा गया.
गरीब व जरुरतमंदों के हित के लिए सरकार ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्वस्त अनाज की दुकान शुरु की है. उससे परवाना धारकों को निर्धारित उत्पन्न सरकार की ओर से मिलता है. गांव के राशन दुकानदार ने नियमित व तय किये गए समय में राशन दुकान खोलकर नागरिकों को नियम के अनुसार अनाज वितरण करना चाहिए. किंतु हातुर्णा गांव के राशन दुकानदार यादवराव धुरने की ओर से मात्र ग्रामीणों को सुविधा देने की बजाय ज्यादा मानसिक प्रताडना मिलती है. जिससे लोग त्रस्त होने का आरोप निवारा परिषद की ओर से किया गया है. कोरोना का बढता प्रादुर्भाव ध्यान में लेते हुए अनेक मजदूरों के हाथों कोे काम नहीं, जिससे केंद्र व राज्य सरकार ने अंत्योदय, पीले, किसान परिवार को दो महिने का अनाज नि:शुल्क उपलब्ध कर देने का निर्णय लिया है. उसके अनुसार मई 2021 में शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में अनेक ग्रामीणों को इस नि:शुल्क अनाज वितरण का लाभ हुआ. किंतु हातुर्णा स्थित राशन दुकानदारों ने नागरिकों की सुविधा के लिए रहने वाली दुकान महिनेभर खोली ही नहीं. बीच में दुकान खोली किंतु मशीन बंद रहने का कारण बताकर नागरिकों को अनाज वितरित नहीं किया. जिससे ग्रामीण शासकीय अनाज के लाभ से वंचित रहे. ग्रामीणों ने व्यावसायीक से पूछताछ की तब उन्हें टालमटोल के जवाब दिये जाते है, इस तरह का आरोप है. जिससे संबंधित राशन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सुषमा मोरे ने की.