अमरावती

बरगदवृक्ष की अवैध कटाई करने वाले पर कार्रवाई करें

मनसे का मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.23 – स्थानीय न्यू गणेश कॉलोनी स्थित गणराया अपार्टमेंट के पास गैर कानूनी तरीके से 50 से 60 वर्ष पुराना बरगद का पेड जिसका जमीन मालिक प्रशांत नंदकिशोर राठी यह अवैध रुप से कटाई कर रहा है. इस वृक्ष की कटाई के लिए उसने मनपा से अनुमति ले ली है, ऐसा दिखाई देता है. इस कारण मनसे शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर ने स्वयं वहां पहुंचकर जेसीबी क्रमांक एमएच 30/एबी 9934 को रोका और जमीन मालक तथा जेसीबी के मालिक पर कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, शहर सचिव निखिल बिजवे, रोशन शिंदे, सुरज बरडे, गौरव बेलुरकर, मनोज सोनी, नकुल निंभोरकर, व्यंकटेश इसोकार, शैलेश सूर्यवंशी, योगेश मानेकर, नितेश शर्मा, सुरेश चव्हाण आदि ने मनपा आयुक्त से की है.

Back to top button