अमरावतीमहाराष्ट्र

जमीन कब्जाने वाले और तहसीलदार पर करें कार्रवाई

टाइगर फोर्स की मांग

* सरकार की ई- क्लास 3 हेक्टेयर 58 आर जमीन
अमरावती/ दि. 20– टाइगर फोर्स ऑफ इंडिया ने चांदुर रेलवे तहसील के बग्गी में मौजे जहांगीरपुर गट नं. 144 की ई- क्लास गायरान जमीन जिसका क्षेत्रफल 3 हेक्टेयर 58 आर है, उस पर समीर विजय भेंडे द्बारा कब्जा कर लेने का आरोप किया है. टाइगर फोर्स ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद मेंं यह आरोप लगाया. यह भी कहा कि तहसीलदार की इस मामले में मिलीभगत है. उन्होंने आर्थिक लेन देन का आरोप औरं अंदेशा व्यक्त किया. टाइगर फोर्स के गणेशदास गायकवाड, दादाराव स्वर्गे, सतीश डोले, गणेश परतेकी, प्रकाश दांडगे, धर्मेन्द्र वानखडे, प्रवीण मोखले आदि पत्रकार परिषद में उपस्थित थे.
* एसडीओ से तीन बार शिकायत
गायकवाड और अन्य ने आरोप लगाया कि समीर भेंडे गैर कानूनी रूप से जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि वे धनी और साधन संपन्न हैं. गांव में दलित और आदिवासी बांधव भूमिहीन है. उन्हें जमीन का लाभ न देते हुए भिंडे द्बारा किए गये अवैध कब्जे के बारे में उपविभागीय अधिकारी ने संबंधित तहसीलदार को जांच के लिए तीन बार पत्र भेजा हैं. फिर भी तहसीलदार जानबूझकर देरी कर रहे हैं.

Back to top button