मनपा सफाई ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें
पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड व ललित झंजाल की मांग
* निगमायुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.16– बडनेरा जुनी बस्ती में डेंगू के संक्रमण से नागरिकों की जान जा रही है. किंतु मनपा प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली में किसी प्रकार का सुधार लाने को तैयार ही नहीं है. सफाई ठेकेदार पर मनपा का नियंत्रण नहीं है. बल्कि मनपा का वरदहस्त ठेकेदार पर है. जिसमें नियमित साफ सफाई न किए जाने से नागरिकों के जीवन से खिलवाड किया जा रहा है. तत्काल सफाई ठेकेदार पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड व ललित झंझाल द्बारा की गई है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन सोमवार को निगमायुक्त सचिन कलंत्री को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि दैनिक साफ सफाई को लेकर नागरिकों की शिकायत बढ रही है. शहर में डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संक्रमण के अनेक मरीज रोज पाए जा रहे है. कुछ मरीजों की जाने भी गई है. मनपा प्रशासन का लचर कारभार फिर से एक बार सामने आया है. जिसको लेकर नागरिकों में तीव्र असंतोष निर्माण हो रहा है. जुनी बस्ती बडनेरा में जब स्वास्थ्य अधिकारी विशाल कालेे, स्वास्थ्य अधिकारी अजय जाधव की टीम जब आयी थी. तब विविध पार्टियों व संगठनाओं के पदाधिकारी तथा नागरिकों ने उनका तीव्र शब्दों में विरोध किया था और सफाई ठेकेदार के विरोध में एक्शन क्यों नहीं लिया गया. ऐसा भी प्रश्न उपस्थित किया गया था.
जोन क्रमांक 4 का काम गोविंदा सफाई कामगार संस्था के पास है. यहां काम पर नियंत्रण रखने संबंधित ठेकेदार से काम लेने सकारात्मक काम न होने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की जवाबदारी अधिकारी की है. स्वास्थ्य निरीक्षक का ठेका भी गोविंदा कामगार संस्था के पास है क्या ? जिसकी वजह से ठेकेदार के खिलाफ बडे प्रमाण में असंतोष रहने के बाद भी प्रशासन द्बारा ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही. ऐसा प्रश्न पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड ने निगमायुक्त कलंत्री से किया और कहा कि ठेकेदार के मनमाने कारभार को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो नागरिकों के साथ रास्ते में उतरकर मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा, ऐसी चेतावनी पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड व पूर्व पार्षद ललित झंझाल ने निवेदन के माध्यम से दी.