अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मध्यरात्री तक शहर में चालू रहने वाले नाईट क्लब पर करें कार्रवाई

महिला कॉग्रेस कमेटी ने सौंपा विभागीय आयुक्त, कलेक्टर, सीपी को ज्ञापन

अमरावती/दि.15- अमरावती शहर में विगत कई दिनों से शहर की संस्कृति को खराब करने के लिए शहर में मद्य प्राशन के केंद्र, पब, नाईट क्लब शुरू किए गए है. इन नाईट क्लब में जाकर युवतियां नशे की लत में अश्लील हरकते करती है. इन नाईट क्लब पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग शहर महिला कॉग्रेस कमेटी ने विभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर तथा पुलिस आयुक्त से ज्ञापन के माध्यम से की है.
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि अमरावती शहर में मध्यरात तक चालू रहने वाले सभी (पब) में हो रही अश्लील हरकतें व महिला के साथ हो रहे कृत्य बहुत ही निंदनीय है. इसके साथ ही यहां सबसे ज्यादा प्रमाण में हुक्का, दारू व ड्रग्स के (इस्तेमाल की आशंका नकारी नहीं जा सकती) सप्लाई की जा रही है. इन क्लब में 18 वर्ष के युवक युवती को भी प्रवेश दिया जा रहा है. देर रात से सुबह पांच बजे तक शहर में शुरू रहने वाले नाईट क्लब (उदा.- फ्रैंक क्लब, अब अबाबू, ठेको क्लब, एजंट जैक्स, एथेना क्लब, मामाजी रेस्टोरेंट, आहार रेस्टोरेंट) इन स्थानों पर महिलाओं के साथ कुछ भी अनुुचित हरकत न हो इसके लिए क्लब को निर्देश देकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग महिला कॉग्रेस की शहर जिला अध्यक्ष जयश्री वानखडे के नेतृत्व में किया गया. वही ज्ञापन के अनुसार कार्रवाई नहीं करने की दृष्टी में महाराष्ट्र प्रदेश युवक कॉग्रेस, महिला कॉग्रेस कमेटी व युवती कॉग्रेस की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय ज्ञापन में दी गई. इस समय पूर्व अध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश स्पोटर्स समन्वयक डॉ. अंजली ठाकरे, योगिता गिरासे, किर्ती वानखडे, शोभा इंगले, अभिलाषा गजभिये, वंदना चवरे, मैथिली पाटील, मेहराज खान, रेहाना खान, शहनाज परवीन, अनीला काजी सहित अनेक महिला पदाधिकारी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button