अमरावती

दो धर्मो में पेच निर्माण करने वाले राज ठाकरे पर कार्रवाई करें

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की मांग

अमरावती/ दि.4 – मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने औरंगाबाद की सभा में शिवाजी महाराज की समाधी के संदर्भ में गलत जानकारी देते हुए गलत इतिहास बताया. जिसमें आजाद हिंद पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव मनीष साठे ने निषेध व्यक्त किया और कहा कि, दो धर्मो में पेच निर्माण करने का प्रयास राज ठकारे व्दारा किया जा रहा है. जिसमें उन पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन सौंपकर की.
निवेदन में कहा गया है कि, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भरी सभा में झूठ बोला है. जिसमें उन्होंने कहा था कि, पहली शिवजयंती लोकमान्य तिलक व्दारा मनाई गई. इस तरह से उन्होंने झूठ बोला है राज ठाकरे दूसरों के व्दारा लिखकर दी गई स्क्रीप्ट पर न बोले. राज ठाकरे से इस तरह की अपेक्षा नहीं थी. उन्होंने बहुजनों की भावनाओें को दुखाया है. रायगढ पर शिवस्मारक पहली बार खोजने और शिव जयंती मनाने का श्रेय क्रांतिज्योती ज्योतिबा फुले को जाता है, जब पहली जंयती मनाई गई थी उस समय तिलक मात्र 13 साल के थे. राज ठाकरे ने ज्योतिबा फुले का अपमान किया है जिसमें उन पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा मनीष साठे ने की.

 

Related Articles

Back to top button