अमरावतीमहाराष्ट्र

धार्मिक भडकाऊ भाषण देने वाले राणे पर करे कार्रवाई

समाजवादी पार्टी अंजनगांव सुर्जी ने तहसीलदार को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.5– जाती-जाती में वाद निर्माण करने व धार्मिक स्थल पर घुसकर जान से मारने की धमकी देने वाले राजनीतिक गुंडा भाषा बोलने वाले नितेश राणे को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनन कार्रवाई करने की मांग व उसे अभय देेने वाले राजनीतिक व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से समाजवादी पार्टी अंजनगांव सूर्जी शाखा ने की हैं.
कल बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम तहसीलदार के मार्फत भेजे पत्र में समाजवादी पार्टी शाखा ने कहा कि नितेश राणे कई वर्षो से संवैधानिक उपयोग कर रहे है. मगर विधायक राणे हमेशा जाती-जाती में तनाव निर्माण करने वाले भाषण देते रहते हैं. ऐसे भाषण देकर राज्य की शांति भंग करने व दंगा भडकाने की कोशिश करने वाले नितेश राणे को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग मुस्लिम समाज की ओर से समाजवादी पार्टी ने की हैं. इस समय जाकिर मंसूरी, मोहसिन राणा, अब्दुल वाजीद, मो. शाकिर, मो. वसीम, कय्यूम बेग, मो. शारूख, मो. नसीर, कलीम मंसूरी, मो. दानिश, मो. शोएब, मो. शरीफ, अब्दुल मतीन, आमीन मंसूरी, मो. शोएब, मो. असलम आदि उपस्थित थे.

Back to top button