अमरावतीमहाराष्ट्र

समीर शहा के खिलाफ मोक्का के तहत करें कार्रवाई

भाजपा की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.20-आष्टगांव के युवा शिल्पकार अमोल इंगले को समीर शहा नामक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के निषेध में अंबाडा ग्राम बंद रखा गया. आरोपी समीर शहा के खिलाफ मौक्का के तहत कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा ग्रामीण व शहर की ओर से मोर्शी के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि, मौजा अंबाडा के शेख समीर शहा ने आष्टगांव के अमोल ताराचंद इंगले नामक युवक को मामूली कारण से बेदम मारपीट की. जिसके कारण अमोल इंगले जैसे अच्छे कलाकार की मौत हो गई. समीर शहा यह आपराधिक प्रवृत्ति का होने की जानकारी सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पुलिस थाना को दी थी. समीर शहा पर इसके पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज है. ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के समीर शहा के खिलाफ मोक्का के तहत कडी कार्रवाई करने की मांग भाजपा ग्रामीण व शहर की ओर से ज्ञापन द्वारा तहसीलदार से की गई. इस घटना के निषेधार्थ ग्राम अंबाडा बंद रखकर स्व.अमोल इंगले को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Back to top button