अमरावतीमहाराष्ट्र

तलाठी व तहसीलदार पर करें कार्रवाई

निराधार योजना के लाभार्थियों ने सौंपा विधायक बच्चू कडू को ज्ञापन

पिछले 1 वर्ष से अहवाल अटकाने का लगाया आरोप
अमरावती /दि.13– संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों का योजना में लाभ हेतु लगने वाले आहवाल को तहसीलदार शेंडगे व तहसीलदार प्रभा जोशी व्दारा रुकवाने व योजना का लाभ लेने आने वाले लाभार्थियों से अभ्रद व्यवाहर करने के चलते दोनों पर जांच व कार्रवाई की मांग निराधार योजना के अनेकों लाभार्थियों ने पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू से ज्ञापन के माध्यम से की है.

एक कार्यक्रम के दौरान संजय गांधी निराधार योजना के अनेकों लाभार्थियों ने विधायक बच्चू कडू को सौंपे निवेदन में कहा कि संजय गांधी निराधार योजना में कई तरह की योजनाओं में लाभार्थी लाभ लेने के लिए आते है. जिसमें दिव्यांग, हृदयविकार, विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्म भरा जाता है. मगर अमरावती तहसील कार्यालय में मौजुद शेंडगे नामक तलाठी व तहसीलदार रमाप्रभा जोशी व्दारा लाभार्थियों को आहवाल देने की बजाए अटका कर रख लिए जाते है. वही बार- बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद भी इनके व्दारा लाभार्थियों को आहवाल नहीं दिया जा रहा है. वही कार्यालय आये महिला पुरुष लाभार्थियों के साथ अभद्र व्यवाहर किया जाता है. पिछले 1 वर्ष से कई लाभार्थियों के आहवाल अटका कर रखे हुए है. पुरे दस्तावेज देने के बावजूद भी आहवाल पुरा न करने का आरोप ज्ञापन में लगाया गया है. लाभार्थियों को लाभ मिलने के लिए प्रयास करने, मामले की बारिकी से जांच करने व दोषी पाए जाने पर तलाठी शेंडगे व तहसीलदार जोशी पर कार्यवाई की मांग ज्ञापन के माध्यम से विधायक कडू से की गई. ज्ञापन सौंपते समय मो.सिद्दीक,इसराईल खान पठान के नेतृत्व में अनेक योजना के अनेक लाभार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button