अमरावती

मॉबलिचिंग के आरोपियों पर कार्रवाई करें

टीपू सुलतान सेना की मांग

अमरावती/दि.16 – यूपी के गाजीयाबाद में कुछ आसामाजिक तत्वों व्दारा एक वृद्ध के साथ हाथापाई कर उसकी ढाडी जबरन काट दी गई थी जिसका निषेध टीपु सुलतान सेना व्दारा व्यक्त किया गया और इन आसामाजिक तत्वों पर कडी कार्रवाई करने की मांग महामहीम राष्ट्रपति से की गई.
टीपू सुलतान सेना व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपकर आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की गई. इस अवसर पर खालीद पहलवान, जुल्फु पठान, रफीक पहलवान, सै. कादीर राजा ठेकेदार, रशीद भाई, मो. निसार, शे. नसीम शे. मुस्तक, आसीफ अली, तहजीद, समद खान इरफान खान, इमरान ड्रायवर, मोहताशीम मोनू आसीफ शेख, जावेद ठेकेदार, आसीफ खान, इमरान खान, फईम खान, गड्डू हमीद उपस्थित थे.

Back to top button