अमरावती

बेनोडा प्रभाग के सफाई ठेकेदार पर करें कार्रवाई

भारत राष्ट्र समिती पार्टी ने सौंपा निवेदन

फोटो- फोल्डर समीर, बेनोडा निवेदन
अमरावती/दि.30– बेनोडा परिसर मे कचरे व गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. यहां के सफाई ठेकेदार सफाई पर किसी तरह का ध्यान नहीं देते जिसके कारण नागरिकों की जान को खतरा उत्पन्न हो रहा है. क्षेत्र के सफाई ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग भारत राष्ट्र समिती पार्टी की ओर से मनपा आयुक्त से की गयी.

मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि बेनोडा प्रभाग के मुख्य रास्ते पर भीम टेकडी से लगकर रास्ते पर बडे पैमाने पर कचरा फैला हुआ है. यहां पर फैले कचरे के कारण क्षेत्र के नागरिकों गंभीर बिमारी होने व जीवित हानी होने का खतरा बना हुआ है. क्षेत्र में सफाई का काम करने वाले ठेकेदार व्दारा सफाई की ओर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. निवेदन के माध्यम से मनपा आयुक्त से मांग की गयी कि क्षेत्र में सफाई करने के आदेश दिए जाए तथा सफाई ठेकेदार पर ठेका रद्द कर कार्रवाई की जाए. इस समय निखिल देशमुख, रामेश्वर कापसे, प्रविण वाकोडे, हर्षद ढोणे, प्रम जवंजाल, प्रफुल्ल डोंगरे, दिपक खांडेकर, रोशन वानखडे, ऋषभ गवली,सतिश वानखडे, सुजल वासनिक, राहुल शिरसाठ, गोलु स्वर्गे, विक्की वानखडे, ऋत्विक तायडे, प्रेम इंगोले, शुभम शिरसाठ, मोहन ठाकरे, पवन वानखडे, ऋषी सोनटक्के, कार्तिक वानखडे आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button