अमरावती

दोषियों पर कार्रवाई करें- शेखावत

मामला मल्टियुटिलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी घोटाले का

अमरावती/दि.19 – मनपा के दमकल विभाग की ओर से करोडों रुपए में खरीदे गए मल्टियुटिलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी मामले में घोटाला होने की बात उजागर हुई है. इस पर प्रशासनिक मुहर लग गई है. अब इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई करने की तैयारी प्रशासन ने की है. इसी कारण आमसभा की अनुमति मांगी गई है. बुधवार को प्रस्तावित आमसभा में प्रशासन व्दारा विषय क्रमांक 59 के रुप में रखा गया हेै. इसलिए फिर एक बार इसी मुद्दे को लेकर आमसभा में घमासान होना तय है. विपक्ष के माध्यम से हर बार यह विषय ताकद से उठाया गया है. जिसके चलते प्रशासन ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की तैयारी दर्शाई है.
मनपा विपक्ष नेता बबलू शेखावत ने आरोप लगाया है कि दमकल विभाग की ओर से खरीदा गया मल्टियुटिलिटी रेस्क्यू वैन किसी काम का नहीं है. कुओं की सफाई के लिए यह विशेष तौर पर असेंम्बल्ड वाहन दुगनी, तीगुनी कीमत पर खरीदा गया है. इस वैन खरीदी मामले में बडा आर्थिक घोटाला हुआ है. जब तक इस घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब क शौचालय घोटाला व अन्य मामलों के आरोपियों पर भी कार्रवाई नहीं होने देंगे, ऐसी चेतावनी विपक्ष ने आमसभा में दी थी. इसी कारण अब मनपा प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई करने की तैयारी दर्शाते हुए इस विषय को प्रशासकीय विषय में समाविष्ट कर सदन की मंजूरी के लिए रखा गया है.

Related Articles

Back to top button