अमरावती

स्मशान भूमि में शव जलाने से मना करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करें

पत्र परिषद में दादाराव क्षिरसागर ने दी जानकारी

अमरावती/ दि. 27- हाल ही में मालशिरस के मालेवाडी-बोरगांव में स्मशान भूमि परिसर में शव का दाह संस्कार करने से मना करने वाले दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की जानकारी एनडीएमजे के पदाधिकारी दादासाहब क्षिरसागर ने दी है.
श्रमीक पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्र परिषद में दादासाहब क्षिरसागर ने स्मशान भूमि में दाह संस्कार करने से मना करने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने, शिकायतकर्ता व गवाहों को मामला निपटने तक पुलिस सुरक्षा दी जाए, मालेवाडी-बोरगांव इन गांवों में तीन एट्रासिटी का अपराध दर्ज होने से इन गांवों को अत्याचार प्रवन क्षेत्र घोषित किया जाए, गांव में कानून व सुव्यवस्था बरकरार रखने में विफल साबित होने वाले पुलिस पाटील को तत्काल निलंबित किया जाए, स्मशान भूमि से मालेवाडी-बोरगांव रास्ता 15 दिनों में पूरा किया जाए, पीडित परिवारों को समाज कल्याण विभाग की ओर से 5 लाख का धनादेश दिया जाए, पीडित परिवार का पुनर्वास किया जाए, मुख्यमंत्री की निगरानी में रहने वाली राज्यस्तरीय दक्षता व नियंत्रण समिति का पुर्नगठन कर बैठक ली जाए, एट्रासिटी को अमल में लाने के लिए मंत्रालय स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए आदि मांगे की गई हैैं. मांगों की पूर्तता नहीं करने पर अगले 15 दिनों बाद सोलापुर जिलाधीश कार्यालय पर सर्वदलिय संगठनाओं की ओर से मोर्चा निकाला जाएगा. पत्रपरिषद में राजा हतागडे, प्रभाकर वालसे, प्रकाश वालसे, विष्णु गवली, सुरेश गवली, विनायक भुरभरे, आनंद वानखडे मौजूद थे.

Back to top button