अमरावती

रहिमापुर चिंचोली पुलिस थाने के कर्मचारियों पर कार्रवाई करे

पिंपलखुटा के 17 वर्षीय छात्र को बेदम पीटने का मामला

महिला मुक्ति मोर्चा ने पुलिस अधिक्षक को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.30- दर्यापुर तहसील के पिंपलखुटा में रहने वाले 17 वर्षीय श्याम गजानन सोलंके नामक छात्र को रहिमापुर चिंचोली के एपीआई तथा कर्मचारी ने अमानवीय तरीके से बेदम पीटा. संबंधित पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी पर कार्रवाई कर उचित न्याय दें, ऐसी मांग को ेलेकर पीडित लडके की मां समेत महिला मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, 24 जनवरी को पिंपलखुटा के श्याम सोलंके नामक विद्यार्थी को रहिमापुर चिंचोली पुलिस थाने के चार पुलिस कर्मचारी और एपीआई ने पिंपलखुटा जाकर श्याम से कुछ न पूछते हुए उसे सीधे वाहन में बिठाया और वाहन में बिठाकर उससे पूछताछ की. कहने लगे कि, तुने कपास चुराया है, लडके ने बार-बार कहा कि चोरी नहीं की. तब एपीआई के आदेश पर वाहन में बैठे कर्मचारियों ने लडके के सीने, मुंह, अन्य भागों में बेदम पीटा. जब पुलिस थाने लडके के माता-पिता पहुंचे, तो उन्हें भी गालियां दी और भलाबुरा कहा. लडके को ज्यादा पीटा जाने के कारण उसे माता-पिता के पास छोड दिया, तब लडके को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया, मगर हालत ज्यादा खराब होने के कारण अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ज्ञापन सौंपते समय महिला मुक्ति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा संगीता वाघ, अध्यक्ष अशोक खरात, मां नंदा सोलंके, रुस्तम सोलंके, वासुदेव चौहान, गोपाल सोलंके समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button