अमरावती

ग्राम दोनोडा के निधी सचिव व सरपंच पर करे कार्रवाई

भीम ब्रिगेड ने सौंपा मुख्य जिप कार्य.अधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.25– अचलपुर पंचायत समिती अंतर्गत ग्रामपंचायत दोनोंडा के मासागवर्गीय वस्ती में दलीत वस्ती सुधार योजना अंतर्गत प्राप्त निधी सचिव धर्माले व सरपंच सुरेन्द्र चौखंडे ने भ्रष्टाचार कर वह निधी पानधान रास्ता निर्माण में डाल दिया. जिसके कारण बौध्द समाज के साथ जातीवाद करने पर उनके उपर कलम 1860 व अनुसूचित जाती जमाती प्रतिबंधक कानून 1889 के तहत अपराध दर्ज कर सचिव धर्माले को निलंबित किया जाए व सरपंच सुरेन्द्र चौखंडे के उपर जांच कर कार्रवाई की जाने की मांग भीम ब्रिगेड संगठन की ओर से सोमव ार को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे निवेदन में की गयी.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि अचलपुर पंचायत समिती अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनोडा में मागासवर्गीय बस्ती के विकास के तहत निधी सचिव धर्माले व सरपंच सुरेन्द्र चौखंडे पर निधी में भ्रष्टाचार करने, सरकारी काम में अनियमित्ता बरतने तथा सरकार के लाखों रुपयों में घपला करने के चलते जांच कर कडी कार्रवाई करें. इसी तरह दोनोडा गांव में चल रहे अवैध शराब व्यवसाय के कारण यहा ंकी महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. उसे तुरंत बंद कराने की मांग निवेदन में संगठन की ओर से की गयी. इस समय राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, सतिश दुर्योधन, नितीन काले, अंकुश आठवले, विजय मोहोड, गौतम सवई, केवल हिवराले, विजय खंडारे, शरद वाकोडे, कबीर सारवान, अविनाश जाधव, उमेश कांबले, मनोज चक्रे,प्रशिक गोंडाने, अजय तायडे, प्रविण वानखडे, उमेश वंजारी, राहुल तायडे, संगोपाल खंडारे, बाबाराव धुर्वे, आदर्श शिंपी, सचिन वाकोडे, नंदु शिर्डीवार, शुभांगी वरघट, ज्योत्सना वानखडे, आरती गुडधे, अंकिता घरडे, शुभम ठाकरे,शुभम डवगे, सचिन मानगे, दिलीप धुमाले, आदेश डवगे, शुभम कडु, सुरेश गायबोले, सुनिल गवई, पकंज गुलडे,राहुल जामनेकर, दिनेश गुडधे, अमोल गायबोले, रुपेश खांडेकर, हिम्मत डवगे सहित गांव के अनेक नागरिक उपस्थित

Related Articles

Back to top button