अमरावतीमहाराष्ट्र

सोमनाथ सूर्यवंशी प्रकरण के जवाबदार अधिकारियों पर कार्रवार्ई करें

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र

अमरावती/दि.25– परभणी में संविधान प्रत की विडंबना के विरोध में किए जा रहे आंदोलन दौरान पकडे गए भीम सैनिक सोमनाथ सूर्यवंशी की पुुलिस कस्टडी में मौत होने पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा गया.
निवेदन में कहा गया कि परभणी में किसी आसामाजिक तत्व व्दारा संविधान प्रत की विडंबना की गई थी. जिसके विरोध में हजारों भीम सैनिकों व्दारा आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन के दौरान भीम सैनिक सोमनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी पुलिस कैद में मारपीट के कारण उसकी मौत हो गई थी. इस हत्या प्रकरण में जवाबदार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग राज्यपाल व मुख्यमंत्री मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से की गई. इस समय सुभाष पांडे, रमेश सोनुले, राजेंद्र भांबोरे, सुनिल देशमुख, पद्माताई गजभिए व प्रभाकर अकोटकर, मुकुंद काले उपस्थित थे.

 

 

Back to top button