दिव्यांगो के घरकुल योजना की निधि खर्च न करने वाले प्रकल्प संचालक पर करें कार्रवाई
अपंग जनता दल ने जिप के सीईओ को ज्ञापन सौंपकर की मांग
अमरावती/दि.26– दिव्यांगों के घरकुल योजना की निधि पिछले 2 साल से खर्च न करने वाली जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख पर कार्रवाई करने समेत विविध मांग को लेकर अपंग जनता दल के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार 26 जुलाई को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन मे कहा गया है कि दिव्यांगों को उनके अधिकार के घरकुल मिलने के लिए किसी भी तरह की शर्त न रखते हुए जिला परिषद समाज कल्याण विभाग ने 2 वर्ष पूर्व जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा को 40 लाख की निधि उपलब्ध कर दी थी. इस निधि से 100 से 80 फीसद रहे दिव्यांगों को 1 लाख 20 हजार रुपए के मुताबिक घरकुल का निर्माण करने के लिए नियोजन किया गया था. जिसके मुताबिक जिला ग्रामीण विकास अधिकारी के खाते में 40 लाख रुपए जमा किए गए थे. लेकिन घरकुल के प्रस्ताव की फाइल संबंधित कार्यालय में धूल खा रही है. इसके पूर्व भी अपंग जनता दल व्दारा आंदोलन किए गए. उस समय तत्काल घरकुल देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक निधि उपलब्ध रहने के बावजूद दिव्यांगों को घरकुल से वंचित रखनेवाली जिला ग्रामविकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालिका प्रीति देशमुख पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग इस अवसर पर की गई. ज्ञापन सौंपने वालों में अपंग जनता दल के जिलाध्यक्ष मयुर मेश्राम, सचिव राहुल वानखडे, राजीक शाह, कांचन कुकडे, शेख रुस्तम, प्रमोद शेबे, जहीर खान, धनश्री पटोकार, सरोज पुनसे, अमोल इटीवाले, पूजा चवहाण, संतोष वनकर, मुतलिब चाकस, किशोर नागदीवे, संदीप जयस्वाल का समावेश था.
* ठिया आंदोलन किया
पशुसंवर्धन के लिए ग्रामीण इलाके में तबेले निर्माण के लिए जो निधि दी जाती है वह निधि तबेलों के निर्माण पूर्ण होने पर मिलती है. यह निधि घरकुल के मुताबिक विविध चरण में देने के लिए जिलाध्यक्ष मयुर मेश्राम के नेतृत्व में ठिया आंदोलन भी इस अवसर पर किया गया.