अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – हाल ही में एआईएम प्रमुख सांसद असुदुद्दीन ओवीसी के निवास पर कुछ आसामाजिक तत्वों व्दारा हमला किया गया. जिसमें हमलावरों पर कडी कार्रवाई करे ऐसी मांग शहर इंडियन युनियन मुस्लिम लीग व्दारा देश के केंद्रीय गृहमंत्री से की गई. इंडियन युनियन मुस्लिम लीग व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि सांसद ओवीसी के घर पर किए जाने वाला हमला देश की संसद पर होने वाले हमले जैसा ही है. अगर सांसद पर हमला होता है तो आम जनता का क्या ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए हमलावरों पर युएपीए कानून के तहत कडी कार्रवाई की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अफसर अली, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इमरान अशरफी, जिला महासचिव हाफिज अहमद, ईशाअती, शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान, सह सचिव इकबाल साहिल, उपाध्यक्ष रशीद खान, नसीब बेग मिर्जा, मोहम्मद हनीफ, नवेद सर, सै. आसीफ, अहमद शेख, मौलवी रहमत, नदवी, हाफिज जुबैर , नदीम अहमद, इरशाद पठान, इकबाल अय्युब, हफिज सईद उपस्थित थे.