अमरावती

धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले पर कार्रवाई करें

युथ पैंथर ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – नरसिंगानंद सरस्वती द्बारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया गया है. युथ पैंथर ने नरसिंगानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर निवेदन दिया है.
निवेदन सौंपते समय मो. शरीफ, सैय्यद इकबाल, हाफीज जावेद, अ. जतीन, जमीर बेग, अमूल सोनटक्के, शेख अश्फाक, जवेद खान, सरफराज खान, सलमान रंगारी आदि उपस्थित थे.

Back to top button